बिरनी थाना से कुछ दूरी पर माओवादी ने की पोस्टरबाजी, लोगों में दहशत
पोस्टर के माध्यम से ऑपरेशन ग्रीनहंट का कर रहें है विरोध
गिरिडीह। जिले के बिरनी थाना इलाके के झांझ पुल के समीप नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पोस्टरबाजी कर एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। माओवादियों द्वारा किये गए पोस्टरबाजी से स्थानीय लोगों में काफ़ी दहशत है पुल के समीप किये गए पोस्टरबाजी में माओवादियों ने ऑपरेशन ग्रीनहंट के खिलाफ और जल जंगल जमीन की रक्षा की बात की है। सुबह सुबह लोगों की नजर पोस्टर पर पड़ने के बाद लोगों ने इसकी सूचना बिरनी पुलिस को दी। बिरनी थाना से महज कुछ दूरी पर ही होने के बाद भी पुलिस ने दोपहर करीब 12 बजे पुल से पोस्टर जब्त किया।
जाँच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस इस बात की जाँच में जुटी है की वाकई में नक्सली संगठन द्वारा पोस्टरबाजी की गई है, या फिर इलाके में दहशत पेद्दा करने के लिए किसी के द्वारा बदमाशी किया गया है। वैसे इस पोस्टरबाजी के बाद यही माना जा रहा है कि काफी दिनों बाद माओवादी की धमक इस इलाके में नज़र आया है।