बाइक सवारों को रोक कर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- डीएसपी संजय राणा ने किया प्रेस वार्ता कर दी जानेकरी, एक देशी कट्टा, मोबाइल फोन व बाईक जप्त
गिरिडीह। जिले के गावां और तिसरी के सुनसान सड़कों से सफर करने वाले बाइक सवारों को रोक कर लूटपाट करने वाले तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ़्तार अपराधियों में नितेश कुमार, संदीप कुमार और लालो राय शामिल है। उक्त जानकारी डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया की अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, तीन मोबाइल फोन, एक पल्सर बाइक बरामद किया है। बताया कि बीते 5 मार्च को तिसरी थाना इलाके के घंघरीकुरा के समीप चार अपराधियों ने दो अलग-अलग बाइक सवार को रोक कर नगदी व मोबाइल फोन लूट लिया था। घटना के बाद एसपी अमित रेणु के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक अन्य फरार अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
बताया कि 5 मार्च की रात करीब 10 से 11 बजे के बीच डोरंडा के रहने वाले विकास कुमार पांडेय अपने दो साथी शत्रुघ्न भोक्ता व सुरेश कुमार तूरी के साथ गावां मालडा से पूजा करवा कर वापस अपने घर डोरंडा बाइक से लौट रहे थे। इसी क्रम में जैसे ही घंघरीकुरा-अंबाघाटी के पास वे लोग पहुंचे तो दो काले रंग के पल्सर बाइक पर चार अपराधी पीछा कर घाटी में उनकी बाइक को रोक लिया और कनपटी पर पिस्टल सटाकर सभी का मोबाईल छीनने के साथ ही विकास कुमार पांडेय के पास मौजूद 9 हजार, शत्रुघ्न भोक्ता का 5 हजार व सुरेश कुमार तूरी के पास मौजूद 3300 रूपये लूट लिया। इस घटना के कुछ ही देर बाद डोरंडा ये लौट रहे गावां निवासी कुमोद कुमार सिंह एवं अभिषेक कुमार सिंह का चारों अपराधियों ने अचानक से पीछा कर दोनों के पास से दो मोबाइल 6700 रुपए छीन लिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी शुरू की गई थी।