LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

तिसरी के सिंघो पंचायत में मनरेगा योजनाओं की हुई सोशल ऑडिट

  • कई योजनाओं में पाई गई अनियमितता
  • जेई को 14 सौ तथा पंस, मुखिया और रोजगार सेवक को 6 हजार का लगाय गया जुर्माना

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड अंतर्गत सिंघो पंचायत भवन में मनरेगा सामाजिक अंकेंक्षण पंचायत जनसुनवाई कार्यक्रम वर्ष 2020-21 मनरेगा योजनाओं में जूरी मेंबर सदस्य और तिसरी ब्लॉक से बिकास कुमार वर्मा की उपस्थिति में सोशल ऑडिट किया गया। ऑडिटर चिंतामणि तुरी ने बताया कि सिंघो पंचायत के मनरेगा योजनाओं में काफी अनियमितता बरती गई है। कहा कि कुल 422 योजना का सोशल ऑडिट किया गया। जिसमें 23 योजनाओं में गड़बड़ी पाया गया है। वहीं सिंघो में पुराने योजना में कुछ काम करके नया योजना दिखाकर 33 हजार निकासी कर लिया है।

जन सुनवाई के दौरान सिंघो पंचायत में 48 योजनाओं में एमबी नही पाया गया और पचास योजना में एक भी बोर्ड नही लगाया गया। इससे साफ प्रतित होता है कि योजनाओं के नाम पर लाखों रुपए की लूट की जाती है। एमबी बुक नही होना सारा जवाबदेही जेई का होता है। योजनाओं में एमबी नही रहने के कारण जूनियर इंजीनियर को 1400 रूपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं पंचायत सचिव, मुखिया और रोजगार सेवक को 6000 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही अधूरे योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।

सोशल ऑडिट में चिंतामणि तुरी, देवनन्दन सिंह, विजय शर्मा, सवित्री किस्कू, यशोदा देवी रामसेवक यादव शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons