LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

लोकपाल से मिली भाकपा माले की टीम, आवेदन देकर की शिकायत

  • कहा पूरे क्षेत्र में योजनाओं में मची है लूट
  • जिला लोकपाल ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन

गिरिडीह। समाहरणालय में लोकपाल तम्मना प्रवीन से भाकपा माले के नेता सोनू रवानी तथा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने मुलाकात की और भ्आवेदन देकर कई समस्याओं से अवगत कराया।

माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि जिले भर में हो रही लूट इसी प्रकार जारी है। पीरटांड़ और गिरिडीह प्रखंड ही नही बल्कि विधानसभा के हरेक पंचायत में लूट जारी है। बताया कि गादी श्रीरामपुर में मुखिया जनप्रतिनिधि के द्वारा लगातार पिछले 10 सालों से सरकारी कार्याे में अनिमियता बरती जा रही है। मनरेगा कार्य जेसीबी से किया जा रहा है। नाली गली में लूट जारी है। अवास योजना मे चेहरा देखकर और ऊपरी पैसा लेकर आवास दिया जाता है। कहा कि उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि को कई बार आवेदन दिया गया है किंतु कोई ठोस कार्यवाई या जांच नहीं हो पाई है। जिसके कारण प्रतिनिधि की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है। कहा कि भाकपा माले की टीम यदि रंगे हाथ जेसीबी को पकड़ती है तो उस पर मुकदमा का धमकी देते है।

मौके पर लोकपाल तम्मना प्रवीण ने कहा कि मेरे पास आवेदन आया है जांच के बाद कार्यवाई भी होगी। साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में जांच होगी। जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। शिकायत के बाद जनता को जांच के बाद न्याय जरूर मिलेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons