LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

माल्डा मुसहरी में कुंआ में डुबने से हुई युवक की मौत

  • शराब के नशे में नहाने के लिए कुंए में उतरा था युवक

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के माल्डा मुसहरी टोला में सोमवार की दोपहर एक 22 वर्षीय युवक राहुल मुसहर पिता सुखदेव मुसहर का गांव का कुंआ में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार उक्त युवक शराब के नशे में था और कुंआ में कूद कर तैरते हुए नहा रहा था, जिसके बाद गांव के कुछ युवकों ने उसे निकल जाने को कहा लेकिन युवक ने गाली देते हुए मना कर दिया। जिसके बाद वे लोग चले जाने को कहा, जिसके कुछ देर बाद उक्त युवक की कुंआ में डूब जाने से मौत हो गई।

सूचना पर माल्डा मुखिया प्रतिनिधि दिनेश पांडे और जीप सदस्य इमरान अंसारी स्थल पर पहुंच कर शव को ग्रामीणों के सहयोग से कुंए से बाहर निकलवाया। जिसके बाद मुखिया प्रतिनिधि दिनेश पांडे की सूचना पर गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons