कलश यात्रा के शुरू हुआ एकादशी उद्यापन सह श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ
- जय श्रीराम के जयंकारे से गुंजायमान हुआ क्षेत्र
गिरिडीह। तिसरी चौक पर संदीप उपाध्याय के आवास से एकादशी उद्यापन सह श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ के अवसर पर सैकड़ो महिलाये व कन्या ने कलश यात्रा निकाली गई। पूजा स्थल से तिसरी सीएमआई तालाब पहुंचे। जहां विधिवत् पूजा अर्चना के बाद जल का उठाव कर वापस आवास लौटे। इस दौरान जयश्री राम, जय श्रीकृष्णा, जय माता दी जयकारा से वातावरण गूंज उठा। एकादशी उद्यापन को लेकर सात दिनों तक विधिवत् पूजा व हवन यज्ञ डाक्टर मुकुंद मुरारी पांडेय के नेतृत्व में की जाएगी। प्रतिदिन शाम को संगीतमय श्रीमद भागवत कथा एवं वृंदावन की दिव्य कृष्णा झांकी का आयोजन की जाएगी। आगामी शुक्रवार को नगर भ्रमण की जाएगी। वहीं अंतिम दिन शनिवार को भव्य भंडारा का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में आदित्य उपाध्याय, कृष्णानन्द उपाध्याय, गोरी शंकर उपाध्याय, रामकृष्ण उपाध्याय, बिनोद उपाध्याय, अजय उपाध्याय व आस पास के लोगां की अहम योगदान दे रहे है।