LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

जानलेवा बीमारियों से बचाव को लेकर वैक्सीन से ढाई माह के नौनिहाल की पीरटांड में हुई मौत

गिरिडीहः
गिरिडीह के पीरटांड के खेताडाबर गांव में ढाई महीनें के नौनिहाल प्रिंस कुमार की मौत पेंटा, रोटावायरस और पोलियो के वैक्सीन देने से हो गया। ढाई माह के इस नौनिहाल की मौत होने के बाद स्वास्थ विभाग भी सकते में आ गया। और दुसरे दिन मंगलवार को सिविल सर्जन डा. सिद्धार्थ सन्याॅल के निर्देश पर जांच टीम को जांच के लिए खेताडाबर गांव भेजा गया। जहां जांच टीम ने जांच भी किया। फिलहाल जांच रिपोर्ट अब तक सिविल सर्जन को नहीं मिला है। जिसे स्पस्ट कहा जा सके कि बच्चे की मौत का कारण किस वैक्सीन के कारण हुआ है। या फिर वैक्सीन देने में एएनएम की लापरवाही रही। वैसे जांच टीम ने वैक्सीन के दौरान इस्तेमाल लाएं गए सिरिंज समेत अन्य समानों को जब्त कर लिया है। घटना सोमवार का बताया जा रहा है। जब खेताडाबर गांव निवासी दिगबंर राय अपनी पत्नी और सास-ससुर के साथ अपने ढाई महीनें के बेटे प्रिंस कुमार को लेकर गांव के स्वास्थ विभाग के कैंप पहुंचा। और पेंटा के साथ रोटावायरस और पोलियो की खुराक दिलाया। हालांकि कैंप में कई और बच्चों को भी इन तीनों खुराक और वैक्सीन दिए जाने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार पेंटा वैक्सीन जहां पांच बीमारियों के बचाव को लेकर नौनिहाल को लगाया जाता है। वहीं रोटावायरस भी इसी बीमारी और पोलियो की खुराक पोलियो से बचाने के लिए नौनिहालों को लगाया जाता है। सोमवार को तीनों वैक्सीन और खुराक देने के तीन घंटे बाद नौनिहाल की हालत बिगड़ना शुरु हो गया। इस दौरान उसे जहां तेज बुखार आ गया। नौनिहाल की हालत बिगड़ते देख परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए गिरिडीह लेकर जा रहे थे कि बीच रास्ते में ही नौनिहाल की मौत हो गई। इधर नौनिहाल के नाना श्रीधर सिंह ने नाती के मौत में एएनएम के लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई का मांग किया है। घटना के बाद परिजनों को हिम्मत बांधने पीरटांड के सीओ विजय तिग्गा समेत पंचायत समिति के सदस्य तीर्थनाथ सिंह समेत कई पहुंचे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons