श्री राणी सती मंदिर में मनाई गई हरियाली तीज
देखो झूले में झूले आज, झूले मेरी राणी सती…….सरीखे भजनो ंपर झुमे भक्त
मधु सिंह चुनी गई सावन क्वीन
कोडरमा। सावन का महीना चल रहा हो और इससे झुमरी तिलैया अछूता कैसे रह सकता है। गुरुवार को श्री राणी सती महिला समिति के द्वारा श्री राणी सती मंदिर में सावन झूलन महोत्सव का आयोजन किया गया। थोड़ी मस्ती थोड़ा फन। कभी ठुमके तो कभी पारंपरिक गीत संगीत के साथ आनंदमयी शाम का नजारा देखने को मिला। सावन मिलन समारोह में साज और श्रृंगार एवं विशेष परिधान में पहुंची सदस्यों ने लुत्फ उठाया। इस मौके पर दादी जी को को चूडी-मेहंदी अर्पण किया। छप्पन भोग के साथ दादी जी का अलौकि श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहा।
इस अवसर पर अंजुला खाटूवाला, सुमन सार्राफ, आशा बजाज, रिंकू चौरसिया एवं प्रदीप कंदोई, विनोद चौरसिया के द्वारा देखो झूले में झूले आज, झूले मेरी राणी सती…., मेहंदी रची थारा हाथांे में, घुल रहयो काजल आंखा में, सावन सुरंगों जोर को कोई झूले सती मां, दादी जी का लाड़ मिलकर सारा करसा चालो दादी जी का सिंधारा करसा तथा बाबा भोले शंकर, वीर हनुमान और श्याम बाबा पर भजन प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में महिलाएं सोलह श्रृंगार करके पहुंची थी जिसमें लक्की ड्रॉ के द्वारा मधु सिंह सावन क्वीन चुनी गई। वहीं विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। मौके पर संतोष चौधरी, मधु केड़िया, माला दारुका, पिंकी खेतान, शालू चौधरी, ज्योति संघई, सुधा चौधरी, चारुलता चौधरी, अंजना केड़िया, लता बसंत, उमा बजाज, कविता चौधरी, प्रगति चौधरी, अंकिता चौधरी, शैलजा केड़िया, ममता नरेड़ी, दीपाली भदानी, बबीता केड़िया, रश्मि केड़िया, मीरा खाटूवाला, नीना सूखानी, सुधा चौधरी, आशा खेतान, प्रीति केड़िया, मीना हिसारिया, निशा केड़िया, आशा दारुका, पूनम टिबड़ेवाल, सुमन चौधरी, स्वाति अग्रवाल मौजूद थीं। कार्यक्रम का समापन डांडिया एवं आरती के साथ किया गया।