कलश यात्रा के शुरू हुई श्री श्री 108 श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह श्री रामचरित्र मानस नवाह पारायण यज्ञ
- कलश यात्रा में काफी संख्या में भक्तों ने लिया हिस्सा, 4 मई को होगा समापन
गिरिडीह। गांवा प्रखंड के बादीडीह पंचायत के नावाडीह में श्री श्री 108 श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह श्री रामचरित्र मानस नवाह पारायण समारोह को लेकर बुधवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा नावाडीह से चलकर पटना स्थित सकरी नदी पहुंचा। जहां अभिमंत्रित जल भरकर सैकड़ो कलश के साथ महिला-पुरूष हर-हर महादेव, जय श्रीराम, जय हनुमान के नारे के साथ वापस नावाडीह यज्ञ मंडप पहुंचे। इस अवसर पर विद्वान यज्ञाचार्य मृत्युंजय पांडेय के साथ-साथ विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण करते हुए जल यात्रा में साथ-साथ चल रहे थे। कलश यात्रा में कॉंग्रेस यादव, दिलीप यादव, अशोक यादव, शंभु यादव, उपेंद्र यादव, पवन यादव, विजय यादव समेत महायज्ञ समिति नावाडीह के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
आचार्य मृत्युंजय पांडेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से लोगों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होती है और गांव में सुख, शांति, समृद्धि आती है। महायज्ञ समिति नावाडीह के अध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि नावाडीह में 9 दिवसीय यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया है। 4 मई को समापन के दिन रात्रि में कुमकुम बिहारी द्वारा भक्ति जागरण का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा व भंडरा का आयोजन भी किया जाएगा।