सीआरपीएफ डी7 बटालियन कैंप मंदिर में हुआ शिव रूद्राभिषेक
गिरिडीह। तिसरी रीजनल सीआरपीएफ डी7 बटालियन कैम्प स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में शनिवार को एक दिवसीय रुद्राविषेक पुजा सह हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट जेके पांडेय के नेतृत्व में आयोजित पूजा सह हवन कार्यक्रम के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। पूजन कार्यक्र रमेश पाण्डेय की देखरेख में आयोजित हुई। वहीं बतौर यजमान सहायक कमांडेंट जेके पांडेय ने विधिवत पूजन किया। इस दौरान श्री पांडेय ने कहा कि कैम्प में मौजूद सभी जवानों व उनके परिवार की सुख समृद्धि व शांति सुरक्षा को लेकर बटालियन के जवानों के सहयोग से शिव भगवान का रुद्राविषेक किया गया है। भगवान शिव की आराधना से काल कष्ट दुर होती है। आत्मा की शांति प्रदान प्राप्त होती है। कहा कि कैम्प में प्रत्येक वर्ष भोलेनाथ का भव्य पुजा अर्चना की जाती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एसआइ धिरंजन सिंह, सद्दाम अंसारी, रवि चैहान, अनुराग सिंह, भोले कुमार सहित कई जवानों का सराहनीय योगदान रहा।