LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव, हत्या की आशंका

गिरिडीह। धनवार थाना क्षेत्र के माधोपुर में शनिवार को सन्देहास्पद स्थिति में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ एक विवाहिता का शव धनवार पुलिस ने बरामद किया है। मृतका सलमा खातून (25) अरसद अंसारी की पत्नी थी। घटना के बाद गांव में वर और वधु पक्ष के लोगो के बीच समझौते का दौर चल रहा था। जानकारी मिली तो धनवार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया। घटना सुबह नौ बजे की है। लेकिन देर शाम तक मायके पक्ष वालो के तरफ से किसी तरह का कोई आवेदन थाने में नही दिया था और मामले को समझौता कर लेने के प्रयास में जुटे थे। परसन ओपी क्षेत्र के चुंजखो गांव की रहने वाली मृतका तीन बच्चों की माँ है और सात वर्ष पूर्व उसकी शादी माधोपुर के रहने वाले जलील मियां के पुत्र अरसद से हुई थी।

दो वर्षाें से पति पत्नी में चल रहा था विवाद

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से लेकर मृतका सलमा और उसके पति अरसद के बीच विवाद चला आ रहा था। जिससे आहत सलाम ने शनिवार को फांसी लगा अपनी जान दे दी। थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला के गले मे रस्सी का निशान पाया गया है। मामला हत्या है या आत्महत्या फिलहाल इसकी पुष्टि नही हो पाई है। परिजनों ने भी किसी तरह का कोई आरोप नही लगाया है और न ही थाने में आवेदन ही दिया है। परिजन जैसा आवेदन देंगे उसके आधार पर आगे कार्यवाई की जाएगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons