LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

बजट सत्र में विधानसभा के समक्ष सेविका सहायिका पोषण सखी करेगी प्रदर्शन

  • आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पोषण सखी की हुई ऑनलाइन वर्चुअल बैठक
  • हेमंत सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

कोडरमा। झारखण्ड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पोषण सखी (सीटू) की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक में हेमंत सरकार की वादाखिलाफी के विरुद्ध रोष व्यक्त किया गया और सेविका सहायिका व पोषण सखी का मानदेय बढ़ोतरी, स्थाईकरण तथा पोषणसखी के लिए नियमावली बनाकर स्थाई आंगनबाड़ी कर्मी का दर्जा देने की मांग पर मार्च महीने मंे बजट सत्र के दौरान रांची मे एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया। इससे पूर्व समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव से प्रतिनिधिमण्डल मिलने का भी निर्णय लिया गया। बैठक को अखिल भारतीय आंगनबाड़ी फैडरेशन के महासचिव एआर सिन्धु, सीटू के राज्य महासचिव प्रकाश विप्लव, राज्य कमिटी सदस्य और आंगनबाड़ी संघ के राज्य प्रभारी संजय पासवान, कोषाध्यक्ष लखन लाल मंडल ने सम्बोधित किया।

आंगनबाड़ी कर्मियों को हेमंत सरकार से थी बहुत उम्मीद: संजय पासवान

सीटू नेता संजय पासवान ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मियों को हेमंत सरकार से बहुत उम्मीद थी, क्योंकि जेएमएम ने अपने घोषणा पत्र मंे आंगनबाड़ी सेविका सहायिका और पोषण सखी का मानदेय बढ़ाने की बात की थी, लेकिन सरकार के एक साल पुरा होने के उपलक्ष में रांची में आयोजित कार्यक्रम मंे सेविका सहायिका के बारे में कोई चर्चा भी नहीं की गई। जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इसलिए हेमंत सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करना होगा।
बैठक में कोडरमा से जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद, जिला सचिव वर्षा रानी, अर्चना देवी, चींतामनी देवी, उर्मिला देवी, जामताड़ा से चंदना सिहं, दिप्ती पाल, गोड्डा से द्रौपदी मुर्मु, प्रीति हांसदा, बोकारो से दुलारी देवी व हजारीबाग से जगदीश चन्द्र बेदीया शामिल हुई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons