ससुराल में मिली विवाहिता की लाश
परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज की खातिर हत्या का आरोप
कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र के चान्देडीह गांव में रविवार को एक महिला की लाश उसके ससुराल में मिलने से परिजनों का बुरा हाल है। बता दें कि मृत महिला के पिता बरकठ्ठा निवासी कारु रजक ने थाना में आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पुत्री उर्मिला की शादी 3 वर्ष पूर्व कोडरमा थाना अंतर्गत चान्देडीह गांव के अजय रजक पिता राजु रजक से हिन्दू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद उनकी पुत्री अपने ससुराल गयी। जहां कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा। शादी के छः महिने के बाद से दहेज की मांग ससुराल वालों के द्वारा किया जाने लगा और महिला के साथ मारपीट ससुराल वाले करने लगे। जानकारी मिलते ही महिला के पिता अपनी बेटी के ससुराल पहुंच मामला को सलटना चाहा तो ससुराल वालों ने दो लाख नगद व एक मोटरसाइकिल की मांग करते हुए कहा कि तभी तुम्हारी बेटी यहां सुखी रहेगी।
ससुराल वाले कर रहे थे दहेज की मांग
इसी बीच मेरी बेटी ने एक पुत्री को जन्म दिया। इसके बाद भी ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला और लागातार मेरी पुत्री के साथ मारपीट किया जा रहा था। जिसको लेकर कई बार बैठक कर समझाया गया था। लेकिन बेटी के ससुराल वालों की हरकत में कोई बदलाव नहीं हुआ और लागातार दहेज की मांग करते रहे। मैंने अपनी असमर्थता जताई और हाथ जोड़कर विनती किया कि मैं ओर दहेज देने में असमर्थ हूं। इसी बीच दिनांक 3 जनवरी को लड़की के पिता को फोन से सूचना मिली कि उनकी बेटी की तबियत बहुत खराब है। खबर सुनते ही पिता राजु रजक चान्देडीह गांव अपनी पुत्री का ससुराल पहूंचा तो पाया कि खटीया पर उसकी पुत्री मृत पड़ी है और सभी ससुराल वाले फरार है।
जांच में जूटी पुलिस
मृतका उर्मिला की मौत की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों को सौंपने के साथ ही पुलिस जांच में जूट गई है।