हरनी गांव में फैला पागल कुत्ते का आतंक
दो बच्चे सहित महिला को किया गंभीर रूप से जख्मी
गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत हरनी गांव में इन दिनों पागल कुत्ते ने अपना खोफ मचा रखा है और अब तक कुल 8 बच्चों व ग्रामीणों को काट कर जख्मी कर चुका है। मंगलवार की सुबह भी ऐसी ही कुछ घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में आया। जहां मां बेटे के साथ एक अन्य बच्चे को भी पागल कुत्ते ने काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित में 10 वर्षीय विकेंद्र कुमार, 2 वर्षीय सोनू कुमार व उसकी मां शामिल है।
मां की गोद में बैठे बच्चे पर कुत्ते ने किया हमला
इस संबंध में बच्चे के परिजनों ने बताया कि दो वर्षीय सोनू कुमार अपनी मां के गोद में था। इसी बीच अचानक पागल कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। जिसे बचाने के क्रम में उसकी मां और 10 वर्षीय विकेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फनन में तीनों को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां ले गए। जहां तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया एवं दोनों बच्चों को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह भेज दिया गया।