कृषक सलाहकार समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय
पंचायतों में किया जा रहा है बीज का वितरण
गिरिडीह। जमुआ प्रखण्ड के एटिक केंद्र में कृषक सलाहकार समिति की एक बैठक हुई। बैठक में रबी बीज वितरण पर चर्चा हुई। गौरतलब हो कि गेहूं 4 पंचायत, सरसों 42 पंचायत, मसूर 4 पंचायत, चना 10 पंचायत में वितरण किये जा रहे हैं। बैठक में तय हुआ कि सलाहकार समिति की बैठक में लिए गए निर्णय ही अंतिम होंगे। जमुआ में हर माह सलाहकार समिति की बैठक होती है और पारदर्शी तरीके से बीज वितरण होता है। कहा गया कि बीज वितरण से सम्बंधित कोई भी दस्तावेज कभी भी कोई आकर देख सकते हैं। हर पंचायत और हर गांव में बीज इस बार पहुंचा है। कम बीज में बेहतर कार्य हुआ है। जमुआ में सलाहकार समिति के जैसा कार्य अन्यत्र दुर्लभ है। बैठक की अध्यक्षता सुधीर द्विवेदी ने किया। बैठक में दशरथ वर्मा, ओमप्रकाश महतो, नरेश यादव, सच्चिदानंद सिंह, वकील विश्वकर्मा, लक्ष्मण महतो, रोहित दास, होरीप राय सहित कई सदस्य थे। बीटीएम पवन कुमार, एटीएम अरविंद कुमार भी उपस्थित थे। बीएओ उपस्थित नही थे। सच्चिदानंद सिंह ने बीएओ, बीटीएम एवं एटीएम की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उनके स्थान्तरण करने की मांग की और उद्यान व भूमि संरक्षण द्वारा मशीन एवं अन्य यंत्रों के वितरण में मनमानी का आरोप लगाया।