LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

नगर पंचायत कोडरमा ने जारी किया स्वच्छता प्रतियोगिता का परिणाम

कोडरमा जनसंपर्क कार्यालय ने जीता सबसे स्वच्छ कार्यालय का खिताब

कोडरमा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित स्वच्छता प्रतियोगिता में कोडरमा जनसंपर्क कार्यालय ने नगर पंचायत व सिविल कोर्ट को पछाड़ कर पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं स्वच्छ अस्पताल प्रतियोगिता में कृष्णा केयर अस्पताल ने सदर अस्पताल को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। शहरवासियों को स्वच्छता से जोड़ने के लिए स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। नगर प्रशासक जितेन्द्र कुमार जैसल के निर्देश पर आयोजित इस प्रतियोगिता में मुहल्ला, स्कूल, अस्पताल, होटल, सरकारी संस्थानों को रखा गया था। इसके अंतर्गत टीम के द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता निरिक्षण कर अंक दिये गए थ।

आदर्श मध्य विद्यालय ने जीता स्वच्छ स्कूल प्रतियोगिता का खिताब

प्रतियोगिता का परिणाम गुरूवार को घोषित किया गया। जिसमें स्वच्छ स्कूल प्रतियोगिता के पहले स्थान पर आदर्श मध्य विद्यालय, द्वितीय स्थान पर परियोजना बालिका उच्च विद्यालय व तृतीय स्थान पर कन्या मध्य विद्यालय, शिव मुहल्ला ने कब्जा जमाया। वहीं स्वच्छ अस्पताल प्रतियोगिता में कृष्णा केयर अस्पताल ने प्रथम, सदर अस्पताल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता के स्वच्छ मुहल्ला प्रतियोगिता में शहरी क्षेत्र के बजरंग मुहल्ला को प्रथम, महावीर मुहल्ला को द्वितीय व सुंदर नगर को तृतीय स्थान दिया गया। सरकारी कार्यालय प्रतियोगिता में जनसंपर्क कार्यालय को प्रथम व नगर पंचायत व सिविल कोर्ट को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान दिया गया जबकि खनन संस्थान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। स्वच्छ होटल प्रतियोगिता का पहला स्थान युवराज होटल, दूसरा स्थान दीपक होटल व तीसरा स्थान पंजाब होटल ने प्राप्त किया। वहीं सुपर मार्केट ने स्वच्छ मार्केट प्रतियोगिता का खिताब जीता। इस प्रतियोगिता में सिटी मैनेजर अभिषेक प्रकाश तथा सुपरवाइजर सुरेश राम, सौरभ दास, सन्नी कुमार आदि सहयोगी थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons