जमुआ विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं
कहा प्रखंड मुख्यालय में जल्द होगा विधायक कार्यालय, जनता से करेंगे मुलाकात
गिरिडीह। जमुआ विधायक केदार हाजरा ने गुरुवार को जमुआ में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निदान किया। लॉकडाउन के बाद पहली बार विधायक हाजरा ने जमुआ बाजार में घण्टों समय बिताया और लोगों की समस्याआंे से अवगत हुए। चैराहा से थाना मोड़ तक वह आम लोगों से मिलते हुए पैदल आये। इस दौरान सबका हालचाल जाना। डंडाटांड़ के खोशी दास ने अपनी व्यथा सुनायी जिसके बाद उन्होंने थानेदार प्रदीप कुमार दास को दूरभाष पर आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेवजह प्रखंड और थाना का चक्कर नही लगाना पड़े इसके लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया है। अगले माह जमुआ प्रखंड मुख्यालय में विधायक भवन का उद्घाटन कर सप्ताह में एक दिन बैठकर जनसमस्याओं का त्वरित निदान करेंगे।
इस दौरान भाजपा नेता सुरेश हाजरा, उमेश राय, बिनय राय, अनुज सेठ, कैलाश यादव, बद्री यादव, संदीप कुमार राय, ललन कुमार सहित अन्य साथ थे।