LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सात फेरे लेने झारखण्डधाम पहुंचे दर्जनाधिक जोड़े को पड़े पुलिस के फेरे

  • पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत वर वधु सहित बारातियों को खदेड़ा
  • नियम का उल्लंघन करने वालों पर होगी एफआईआर: थाना प्रभारी

गिरिडीह। वैवाहिक शुभ मुहूर्त में मंगलवार को जमुआ प्रखंड स्थित झारखण्डधाम में शादी के लिए पहुंचे दर्जनों जोड़े को सात फेरे के पहले पुलिस के फेरे पड़ गए। कोविड 19 के प्रोटोकॉल के तहत मन्दिर श्रद्धालुओं के लिए बन्द है। तब भी कतिपय लोग मन्दिर परिसर के बाहर विवाह के रस्म पूरी कर देवाधिदेव महादेव को बाहर से ही प्रणाम कर लेते हैं। मंगलवार की सुबह कुछ ज्यादा ही भीड़ उमड़ पड़ी। झारखंड़ धाम में शादी विवाह के लिए लोग सुबह से ही जुटने लगे। देखते ही देखते हुजूम उमड़ पड़ा और बजरंगबली एवं विवाह भवन के आसपास का खाली क्षेत्र भर गया।


इस बात की सूचना मिलते ही हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय, मातहत हसनैन अंसारी पुलिस बल के जवानों के साथ झारखण्ड धाम पहुँचे। चंद पुलिस और भीड़ पाँच हजार के करीब। थाना प्रभारी के अगुवाई में पुलिस बल के जवानों ने चिलचिलाती धूप के बावजूद घूम घूम कर विवाह कराने वालों को खदेड़ा। इस क्रम मंे झारखंडधाम में पुलिस के डंडे के डर से कई जोड़ें चुपचाप खिसक गए तो कुछ जोड़े रस्म पूरी करने तक मोहलत के लिए आरजू विनती करते देखे गए। कई जोड़े मास्क लगाकर सात फेरे लगाते देखे गये।

इस बाबत हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय ने कहा कि झारखंड़ धाम में किसी भी कीमत पर भीड़ जमा नही होने देंगे। कोई नियम का उल्लंघन करते है तो एफआईआर करने से नही हिचकेंगे। झारखण्ड धाम के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के जवानों की जरूरत को देखते हुए इसकी मांग उन्होंने वरीय अधिकारियों से की है। इसके बाद भीड़ लगाकर शादी करनेवालों या उच्च डेसिबल में गाना बजाने, अश्लील गाना बजाने वाले डीजे संचालकों पर कार्रवाई की जायेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons