LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बाल पंचायत के चुने हुए बच्चे ही भविष्य के अच्छे जननेता: राजकुमार यादव

  • तारापुर, गदर, सिरी और गोरियाचू में बाल पंचायत का हुआ चुनाव
  • 35 वोट पाकर आरती कुमारी मुखिया निर्वाचित

गिरिडीह। बाल पंचायत के चुने हुए बच्चे ही आने वाले समय में एक अच्छे जननेता बनेंगे, बच्चों की आजादी और अधिकार को कोई दबा नहीं सकता, बाल पंचायत के बच्चों को हम निरंतर मदद करते रहेंगे। उक्त बातें जमडार पंचायत के बाल मित्र ग्राम तारापुर में बाल पंचायत चुनाव के दौरान पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कही। इस दौरान उन्होंने इस क्षेत्र मंे किये जा रहे पहल के लिए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की सराहना करने के साथ ही नवनिर्वाचित बच्चों को माला पहनाकर उनका उत्साह भी बढ़ाया।

बताया गया कि शनिवार को बाल मित्र ग्राम तारापुर, गदर, सिरी और गोरियाचू में बाल पंचायत का चुनाव कराया गया। तारापुर में आरती कुमारी मुखिया, जगदीश मरांडी उप मुखिया, सुनीता कुमारी सचिव चुनी गई। वहीं गदर में नरेश कुमार मुखिया, करिश्मा कुमारी उप मुखिया, इकराम अंसारी सचिव, सिरी में आरती कुमारी मुखिया, खुशबू कुमारी उप मुखिया, अमरजीत कुमार सचिव, गोरियाचू में प्रियंका कुमारी मुखिया, सुमन कुमार उप मुखिया, सुभाष कुमार सचिव और 32 बच्चे बाल पंचायत के सदस्य निर्वाचित किये गये।

मौके पर गदर मुखिया ब्रह्मदेव शर्मा, पंचायत समिति सदस्य संतोष मरांडी, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, गदर के उप मुखिया मनी लाल यादव, रीता देवी, सुखू सोरेन, रिंकू देवी, हेमंत महतो, हरि पंडित, हेमंत कुमार सोरेन, अर्जुन पंडित, रविन्द्र विश्वकर्मा, पवन कुमार, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, उदय राय, सज्जाद हुसैन, मो.आरिफ अंसारी, अनिल कुमार, सुरेंद्र सिंह, कृष्णा पासवान, श्रीराम कुमार, विक्कू कुमार, राजेश शर्मा, अमित कुमार, भीम चैधरी सहित गांव के लोग बाल मतदाता और गणमान्य लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons