LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

वेब इंटरनेशनल स्कूल में निःशुल्क नामांकन की प्रक्रिया शुरू

  • सरस्वती पूजा के दिन बच्चों को देनी होगी जांच परीक्षा
  • ओपेन टेस्ट परीक्षा पास करने वाले बच्चे का होगा निःशुल्क नामांकन: कृष्ण कुमार

गिरिडीह। जमुआ और पड़ोसी प्रखंड बेंगाबाद की सीमा पर टटकारी स्थित वेब इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधन ने आने वाले सत्र में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क नामांकन देने की योजना बनाई है। इस बाबत विद्यालय के निदेशक कृष्ण कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा के मौके पर विद्यालय में जांच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जांच परीक्षा उतीर्ण करने वाले बच्चों को विद्यालय में निःशुल्क नामांकन दिया जायेगा। बताया कि जमुआ प्रखंड का यह इकलौता विद्यालय है जिसे सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है। प्राचार्य गौतम कुमार साव और शम्भू कुमार वर्णवाल के नेतृत्व में बच्चों को प्रतिभाशाली बनाने की दिशा में सार्थक पहल किया जा रहा है। कोरोना काल मंे भी विद्यालय के शिक्षक बच्चों से जुड़े रहे। घर में रहकर भी बच्चों की शिक्षा बाधित न हो इसके गम्भीर प्रयास किये गए।
कहा कि अब जब विद्यालय खोले जाने के सरकारी संकेत मिलने लगे हैं, तब विद्यालय प्रबंधन पुरी शिद्दत के साथ विद्यालय संचालन की तैयारी में जुट गया है। इसी कड़ी में सरस्वती पूजा के मौके पर विद्यालय में जांच परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons