LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मतदाता पुनरीक्षण को लेकर एसडीएम ने की बीएलओ के साथ बैठक

25 जनवरी तक सभी कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश

गिरिडीह। तिसरी मुख्यालय परिसर में मतदाता पुनरीक्षण को ले सभी बीएलओ के साथ एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह ने समीक्षात्मक बैठक किया। बैठक मे फार्म छः, सात व आठ का उपयोग 25 जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश बीएलओ को दिया गया। कहा एक टीम गठित की गई है जो आपलोग के कार्यो का निरक्षण करेंगे। आपके क्षेत्र में एक भी मत देने योग्य व्यक्ति नही छूटना चाहिये। त्रुटि हुई मतदाता को गंभीरता से सबंधित फार्म भरवाये। मतदाता पुर्नरिक्षण में कोई भी लापरवाही बरतने की शिकायत आई तो कार्रवाई की जाएगी।

कार्य राशि नही मिलने पर बीएलओ ने किया दुख प्रकट

बैठक में बीएलओ ने कार्य की राशि पिछले साल से नही मिलने पर दुःख प्रगट किया। साथ ही पैसा मिलने का आश्वासन के सिवाय कुछ नही मिल रहा है। मौके पर बीडीओ सूनील प्रकाश, उपेन्द्र यादव, बीरेन्द्र राय, सुनील बरनवाल, अशोक यादव सहित दर्जनों बीएलओ मौजुद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons