Uncategorized

21 सितंबर से झारखंड में नहीं खुलेंगे स्कूल

30 सितंबर तक सभी स्कूल रहेंगे बंद

रांची। केन्द्र सरकार के 21 सितंबर से स्कूल खोलने के निर्देश के बीच आज स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने कहा कि सोमवार से स्कूल नहीं खुल रहे हैं। अर्थात झारखंड में 21 सितंबर से स्कूल नहीं खुलेंगे। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने शुक्रवार तक स्कूल खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया था। वहीं शनिवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने कहा कि तत्काल सोमवार से स्कूल नहीं खुल रहे हैं। स्कूलों को 30 सितंबर तक बंद रखने का निर्णय पहले की तरह ही लागू है। सरकार स्कूलों को खोलने से पहले कोरोना से उपजी स्थिति की समीक्षा करेगी। समीक्षा के बाद ही स्कूल और कोचिंग सेंटर खोलने पर फैसला लिया जायेगा। विदित हो कि राज्य सरकार ने पहले ही कोरोना संक्रमण के कारण 30 सितंबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons