Latestगिरिडीहझारखण्ड

ननिहाल से वापस लौटने के क्रम में मां-बेटे पर हमला

रिवाल्वर दिखाकर अपराधियों ने की मारपीट, छीने 20 हजार रूपये और जेवर
हमला करने वालों में चार आरोपियों को भुक्तभोगी ने पहचाना

गिरिडीह। जमीन विवाद के पुराने रंजिश में शुक्रवार की रात को हुए झड़प में एक गुट के छह लोगों ने पिस्तौल का भय दिखाकर मां-बेटे के साथ जमकर मारपीट कर जख्मी की। साथ ही महिला से उसके जेवर भी छीन लिये। जख्मी मकसूद को आरोपियों ने पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी कर दिया। जिले के राजधनवार के बलहारा गांव के रहने वाले भुक्तभोगी मो. मकसूद अपनी मां रुबैदा खातून को लेकर शनिवार को इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे। भुक्तभोगी मकसूद ने मां और उस पर जानलेवा हमला करने वालों की पहचान बलहारा गांव निवासी मो. हासिम, मो. परवेज, मो. शाहिद और मो. मुख्तार के रुप में किया है। जबकि दो और आरोपियों की पहचान मकसूद नहीं कर सका।

बलहारा गांव से पहले अपराधियों ने किया हमला

इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे मो. मकसूद ने बताया कि वह अपनी मां रुबेदा खातून को ननिहाल से लेकर बाईक से वापस लौट रहे थे। इसी बीच दोनों जब बलहारा गांव के समीप पहुंचे, तो वहां पहले से छह लोग खड़े थे। अंधेरा होने के कारण मां-बेटा आरोपियों को देख नहीं पाएं। इस दौरान दोनों मां-बेटे जब नजदीक पहुंचे, तो सभी आरोपियों ने मकसूद व उनकी मां को घेर लिया। इस दौरान एक आरोपी ने मकसूद पर पिस्तौल तान दिया। हिम्मत दिखाते हुए मकसूद ने आरोपी के हाथ से पिस्तौल छीनने का प्रयास किया। लेकिन दुसरे आरोपियों ने मकसूद पर धारदार हथियार और लाठी से पीटना शुरु कर दिया। वहीं अन्य आरोपी मकसूद की मां रुबेदा खातून के कान से सोने के टाॅप्स और गले से चैन छीन लिया। जबकि मकसूद के पास मौजूद 20 हजार रुपये भी छीन कर फरार हो गये। घटना के बाद दोनों मां-बेटे धनवार थाना के ओपी परसन पहुंचे। जहां से दोनों को धनवार थाना भेजा गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons