पुलिस जवानों को जमुई पहुंचाकर बंगाल लौट रहे स्कूल बस ने गिरिडीह के देवरी में साईकिल सवार को मारा टक्कर, मौके पर मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो चाौक में मंगलवार की दोपहर पश्चिम बंगाल के स्कूल बस के चपेट में आने से साईकिल सवार की मौत हो गई। मृतक का पहचान बेहराडीह निवासी 40 वर्षीय उमेश तूरी के रुप में किया गया। घटना की जानकारी परिजनों को मिली, तो परिजन भी दौड़े-दौड़े घटनास्थल पहुंचे। इस दौरान मृतक की पत्नी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। जानकारी मिलने के बाद देवरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और स्कूल बस को जब्त कर थाना ले गई। मामला उग्र होने से पहले देवरी पुलिस ने मृतक के शव को घटनास्थल से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल का स्कूल बस बिहार के जमुई जिले के पुलिस जवान को जमुई पहुंचा कर वापस बंगाल लौट रहा था। जबकि मृतक उमेश तूरी पैसे देने अपनी बहन के घर सिमरिया जा रहा था। इसी दौरान जब मृतक चतरो के बैंक आफ इंडिया के समीप पहुंचा। तो जमुई से बंगाल लौट रहे स्कूली ने उमेश तूरी को पीछे से धक्क मार दिया। इसे मौके पर ही उमेश की मौत हो गई।

सड़क हादसे के बाद ही घटनास्थल में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची। और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर वहां से मृतक के शव को हटाया। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल का स्कूल बस जमुई के पुलिस जवानों को चुनाव की ड्यूटी खत्म होने के बाद जमुई पहुंचाकर लौट रहा था। स्कूल बस के लौटने के क्रम में चतरो चैक में यह दर्दनाक हादसा हुआ।