GeneralLatestगिरिडीहझारखण्ड

दूसरे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू

  • क्षेत्र में सियासी सरगर्मी तेज

गिरिडीह। दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर बुधवार से नामांकन पत्र की बिक्री शुरू हो गई है। नामांकन पत्र खरीदने को लेकर प्रत्याशी बड़ी संख्या में प्रखंड कार्यालय पहुंचे और नामांकन पत्र खरीदा। इस दौरान पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में पूरी तरह व्यवस्था की गई थी। गावां प्रखंड मुख्यालय में चिलचिलाती धूप में भी नामांकन पत्र खरीदने के लिए प्रत्याशियों का धूप में पसीने छूट गये।

प्रत्याशियों ने सुबह 9 बजे से ही प्रखंड मुख्यालय में नाजिर रशीद कटवाने के लिए चक्कर लगा रहे थे। लेकिन 12 बजे के बाद खुलने की वजह से कई प्रत्याशी बिना नाजिर रशीद कटवाए ही वापस घर लौट गए। इधर बीडीओ महेंद्र रविदास ने बताया कि बुधवार को गावां प्रखंड में वार्ड सदस्य के लिए कुल 45 नामांकन रशीद बिके है। जबकि गावां अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद ने बताया कि 37 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons