LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पंचायत समिति की बैठक में किया गया योजनाओं का चयन

रोजगार सेवक पर लगा कमीशन लेने का आरोप

गिरिडीह। गावां प्रखंड कार्यालय में सोमवार की सुबह प्रखंड कार्यकारी समिति की बैठक का आयोजन कार्यकारी समिति की प्रधान ललिता देवी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने किया। बैठक में 2021-22 की योजनाओं का चयन किया गया। इसके बाद पटना के कार्यकारी प्रधान के द्वारा रोजगार सेवक पर योजनाओं के एवज में कमीशन लेने का आरोप लगाया गया। जिस पर कुछ देर तक हो हंगामा होता रहा। बीडीओ ने कहा कि इस प्रकार की शिकायत का साक्ष्य के साथ आवेदन प्रस्तुत करें जिसपर कार्यवाही की जाएगी।

कोविड वैक्सीनेशन को ले पंचायत में जागरूकता अभियान चलाये जनप्रतिनिध: बीडीओ

बैठक में बीडीओ ने कोविड वैक्सीनेशन को ले सभी जन प्रतिनिधियों से अपने अपने पंचायत में जागरूकता अभियान चलाने की सलाह दी। मौके पर गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार, गावां वन क्षेत्र के वनपाल प्रकाश राम, बीपीओ निकेश कुमार, बीपीआरओ संजय कुमार, कार्यकारी समिति के उप प्रधान नवीन कुमार सहित सभी कार्यकारी समिति पंचायत प्रधान व विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons