LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के डुमरी में सड़क हादसा में साला-बहनोई की मौत, सड़क जाम के कारण एसपी के वाहन का बदला गया रुट

गिरिडीहः
गिरिडीह-डुमरी रोड के जामतारा गांव में शुक्रवार की देर शाम अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दो बाईक सवारों की मौत मौके पर हो गई। मृतकों में डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा गांव निवासी रोहित महतो और बोकारो के नावाडीह के बराय पलामू गांव निवासी जीतेन्द्र महतो शामिल है। जानकारी के अनुसार दोनों मृतक आपस में साला-बहनोई था। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। घटना के बाद ग्रामीणों ने जब रोड जाम किया, तो उसी वक्त गिरिडीह एसपी अमित रेणु भी अपने सरकारी वाहन से बगोदर से गिरिडीह लौट रहे थे। लिहाजा, ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क उठा। और जामतारा गांव में स्पीड ब्रैकर नहीं दिए जाने से नाराज ग्रामीणों ने एसपी के वाहन को उस रुट से गिरिडीह नहीं जाने दिया। ग्रामीणों का गुस्सा देखकर ही एसपी अमित रेणु के वाहन को डुमरी थाना पुलिस और एसडीपीओ मनोज कुमार ने रुट बदल कर रवाना कराया। जबकि ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए एसपी ने भी चालक से दुसरे रास्ते से चलने की बात कही। देर शाम हुए घटना से आक्रोशित ग्रामीणों का रोड जाम देर रात तक जारी था। तो दुसरी तरफ ग्रामीणों को समझाने के लिए घटनास्थल पर डुमरी एसडीपीओ प्रेमलता मुर्मु भी पहुंची थी। लेकिन गुस्साएं ग्रामीण किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। जानकारी के अनुसार जामतारा के जिस स्थल पर अज्ञात वाहन ने साले-बहनोई के बाईक को टक्कर मारा। वो इलाका बेहद खराब है और अक्सर सड़क हादसे होते रहते है। इसे पहले भी हुए हादसे के बाद ग्रामीणों ने डुमरी प्रशासन से उसी स्थान पर स्पीड ब्रेकर देने का मांग किया था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons