LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सबेरा फाउंडेशन ने दिया कोरोना बचाव राहत किट

गिरिडीह। सबेरा फाउंडेशन संस्था के द्वारा शुक्रवार को तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर देवव्रत कुमार को कोरोना से बचाव हेतु राहत किट प्रदान की गई। सामग्री में सैकड़ो मास्क, चार बीपी मशीन, दो थर्मामीटर, छह ऑक्सीमीटर, सर्जिकल दास्तान, बीस लीटर सेनिटाइजर आदि शामिल है। मौके पर संस्था के अजय मिश्रा, राहुल सिंह, जयराम, गिरीश सिंह, गब्बर सिंह उर्फ सुजीत कुमार व स्वास्थ्य विभाग के लेखापाल रितेश चैधरी सहित आदि कई लोग मौजूद थे।

जागो फाउंडेशन ने दिया कम्प्युटर

इधर टीडीएच के सहयोग से जागो फाउंडेशन के द्वारा घंघरिकुरा गांव में शिविर लगाकर सीओ असीम बारा के अध्यक्षता में पांच बाल मित्र के समूह के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई हेतु कम्प्यूटर दी गई। प्रखंड के घंघरिकुरा, मझिलादिह, चदगो, हेठली कन्हाय सहित पांच गांव के स्कूली बच्चे लाभांवित हुए। जागो फाउंडेशन के प्रदीप कुमार ने कहा कि लाकडाउन में बच्चों के शिक्षा पर काफी असर पड़ा है। ऑनलाइन पढ़ाई एंड्रॉइड मोबाइल के अभाव में बाधित हो रहा था। अब कई बच्चे कम्प्यूटर के माध्यम से शारीरिक दूरी के पालन कर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। समूह के अध्यक्ष सचिव समूह के साथी बच्चो को संस्था के सहयोगी के मदद से शिक्षा कार्य की जायेगी। मौके पर जागो फाउंडेशन के सचिव बैजनाथ, मारकंडे मिश्रा, दीनबन्धु, आशीष पांडेय सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons