LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मुखिया सहित वार्ड सदस्यों ने पंचायत सेवक के खिलाफ की शिकायत

बीडीओ से की पंचायत सेवक को हटाने की मांग

गिरिडीह। प्रखंड के भण्डारी पंचायत के मुखिया सहित 9 वार्ड सदस्यों ने पंचायत सेवक दीपक चरण सिंह के मनमानी व लापरवाही के कारण विकास कार्य अवरुद्ध हो जाने से पंचायत से हटाने की मांग बीडीओ को आवेदन देकर किया है।
आवेदन में मुखिया कांति देवी, उपमुखिया सुगिया देवी ने कहा कि पंचायत सेवक दीपक चरण सिंह के द्वारा भण्डारी पंचायत में किसी भी विकास कार्य में टालते हुए रोक रखा है। 15वीं वित्त आयोग से विकास कार्य चार माह से रुका हुआ है। कई कार्य का निष्पादन के लिये बुलाने पर पंचायत नही आते है और न ही फोन उठाते है। हमेशा फोन बंद रखते है। जिसके कारण मनरेगा के कार्य मंे भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। भण्डारी पंचायत में विकास कार्य पर असर पड़ने से आमजन काफी परेशान है। जिसके कारण भण्डारी पंचायत से दीपक चरण सिंह को हटाने की मांग की गई।
आवेदन में वार्ड सदस्य मालती देवी, भुनेश्वर महतो, परमेश्वर तुरी, विशेश्वर राउत, सुनीता देवी, नुरेसा खातून, सबिया देवी का हस्ताक्षर शामिल है। इधर जब पंचायत सेवक दीपक चरण सिंह से संपर्क करने की कोशीश की गई तो उनका मोबाइल बंद बताया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons