पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के बाद गिरिडीह में शाम को निकला भव्य शिवबारात, देवी-देवताओं का वेशधरे कलाकार भी हुए शामिल
गिरिडीहः
शिव-शक्ति के मिलन का महापर्व शिवरात्रि की रौनक से मंगलवार का दिन हर भक्तों के लिए मंगलमय रहा। एक तरफ सारा दिन जहां पूजा-अर्चना के साथ नीलकंठ महादेव के जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ हर शिवालयों में उमड़ी। वहीं शाम ढलते ही शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बड़े धूमधाम के साथ शिवबारात भी निकाला गया। इस दौरान शिवबारात में महिलाआंे से लेकर पुरुष और युवक-युवतियां शामिल हुए। तो पांरपरिक ढोल-ताशे भी शिवबारात में शामिल थे। कमोवेश, शाम को पूरा शहर का एक-एक कोना शिवबारात की भक्ति में डूबा रहा। लोग अपने-अपने घरों से बारात देखने के लिए निकल रहे थे। नाचते-झूमते भक्तों की भीड़ शिवमंदिरों से निकली। और शहर भ्रमण करती रही। मौके पर श्रद्धालु गुलाल उड़ाते चल रहे थे। और शिव-शक्ति का जयकारा लगाते चल रहे थे।
लेकिन सबसे आर्कषक शिवबारात शहर के बरवाडीह स्थित पुराने पुलिस लाईन स्थित शिवालय से निकली। जिसमंे शिव-पार्वती से लेकर अलग-अलग देवी-देवताओं का वेशधरे कलाकार शामिल हुए। तो शिवबारात में भक्तों के आर्कषण का केन्द्र एक भव्य शिवलिंग भी था। पुराने पुलिस लाईन स्थित शिवालय से निकले शिवबारात में पुलिस अधिकारियों के साथ काफी संख्या मंे पुलिस जवान और स्थानीय मुहल्ले के लोग भी शामिल हुए। पुलिस लाईन के इस भव्य और आर्कषक शिवबारात की झांकी को देखने के लोगों की भीड़ शहर में जुटी हुई थी।
इसे पहले शिवमंदिर में पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। एसपी अमित रेणु सपत्नीक पूजा-अर्चना में शामिल हुए। और शिव-शक्ति से जिले की शांति के लिए प्रार्थना किया। पूजा-अर्चना के बाद पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसपी, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा और नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी समेत कई पुलिस पदाधिकारियों को भगवा पगडी पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद पुलिस लाईन का यह भव्य शिवबारात नगर भ्रमण किया। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी शहर में मौजूद रहा।