नाबार्ड अध्यक्ष डॉ जीआर चिंताला का झारखंड दौरा
- विकास योजनाओं का लेंगे जायजा
- डीडीएम आशुतोष प्रकाश ने दी जानकारी
- कहा नाबार्ड के नए कार्यालय भवन की रखेंगे आधारशीला
गिरिडीह। नाबार्ड वित्तीय और विकासात्मक व्यवधानों और पहलों के माध्यम से कृषि और ग्रामीण विकास को बढ़ावा और समर्थन देकर ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में नाबार्ड के अध्यक्ष डॉ जीआर चिंताला तीन मार्च को झारखंड के दौरे पर आ रहे है। वे पांच मार्च तक झारखंड का दौरा करेंगे। उक्त जानकारी नाबार्ड गिरिडीह के डीडीएम आशुतोष प्रकाश ने दी।
कहा कि झारखंड राज्य की यात्रा के दौरान नाबार्ड के अध्यक्ष को झारखंड सरकार द्वारा राज्य अतिथि घोषित किया गया है। प्रवास के दौरान वे झारखंड के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, वरिष्ठ बैंकरों आदि से मिलेंगे और साथ ही इस यात्रा के दौरान झारखंड में नाबार्ड के विकासात्मक कार्यकलापों की एक विस्तृत श्रृंखला का दौरा करेंगे। कहा कि गुरुवार को श्री चिंताला नाबार्ड के नए कार्यालय भवन के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे। वह स्वयं सहायता समूह के सदस्यों और किसानों और झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे।
वह झारखंड के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नौकरशाहों से मुलाकात करेंगे। वह भारतीय प्राकृतिक रेजिन और गोंद संस्थान (आईआईएनआरजी), नामकुम का भी दौरा करेंगे और संस्थान में वैज्ञानिकों और किसानों के साथ चर्चा करेंगे। शाम को होटल रेडिसन ब्लू में वे वरिष्ठ बैंकरों के साथ झारखंड का बैंकिंग परिदृश्य, मुद्दे और अवसर विषय पर बातचीत करेंगे।
बताया कि शुक्रवार को वह पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले में नाबार्ड के व्यापक विकास कार्यों का दौरा करेंगे और शनिवार को नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में नाबार्ड के अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे और मीडिया से भी बातचीत करेंगे। वे दोपहर में रामगढ़ जिले का दौरा करेंगे और रामगढ़ में नाबार्ड के विकासात्मक व्यवधानों की विस्तृत श्रृंखला का जायजा लेंगे।