LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

विश्व महिला दिवस के मौके पर नारी सशक्तिकरण को लेकर रोटरी ने की पहल

  • महिला कॉलेज में स्वच्छ व शीतल पेयजल और सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की की गई व्यवस्था
  • छात्राओं को दी जायेगी निःशुल्क जुडो एवं कराटे व सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण

गिरिडीह। रोट्ररी क्लब ऑफ गिरिडीह द्वारा विश्व महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को बरगंडा स्थित श्रीराम कृष्णा महिला महाविद्यालय में सभी छात्रों के लिये स्वच्छ पेयजल एवं उसके रख रखाव की व्यवस्था की गई। यह व्यवस्था आगे गर्मी के मौसम को देखते हुए की गयी ताकि छात्राओं को स्वच्छ एवं ठंडा जल मिल सकें। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत विद्यालय परिसर में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसिनेटॉर की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी। नारी सशक्तिकरण के तहत विद्यालय के सभी छात्राओं के लिए रोटरी नेत्र चिकित्सालय भवन में सप्ताह में दो दिन जुडो एवं कराटे प्रशिक्षण की निःशुल्क व्यवस्था भी गई।

मौके पर क्लब के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि आज की नारियों को हर प्रकार से आत्मा निर्भर होना होगा। इस कारण उन्हें आत्मा रक्षा हेतु यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बताया कि छात्राओं को रोटरी गिरिडीह द्वारा संचालित सहेली सेंटर में सिलाई, कढ़ाई, टॉय मेकिंग, चित्रकारी आदि की निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। ताकि भविष्य में छात्राएं आत्मनिर्भर बन सकें।

कार्यक्रम में सरदार देवेंद्र सिंह, सचिव अभिषेक जैन, प्रदीप जैन, राजेश जालान, पूनम सहाय, प्रदीप डालमिया, चरणजीत सिंह, जगजीत कौर आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons