झारखंड : पाबंदियों के साथ 3 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
रांची। झारखंड में पिछले 22 अप्रैल से जारी लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। अब राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह आगामी 3 जून तक जारी रहेगा। राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
एक तिहाई कर्मियों के साथ खुलेंगे सभी विभाग
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि नेपाल हाउस स्थित सभी सरकारी कार्यालय अब एक तिहाई कर्मियों के साथ दोपहर 2:00 बजे तक खुले रहेंगे। संयुक्त सचिव से ऊपर स्तर के सभी पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से सचिवालय आना होगा। वहीं 33 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सचिवालय के विभिन्न विभाग कार्य करेंगे। बैठक में राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों को खोलने का निर्णय लिया गया है।
किसानों को नहीं होगी ई- पास की जरूरत
पूर्व की पाबंदियों के साथ लॉकडाउन जारी रहेगा। हालांकि इस बार किसानों को ई पास में रियायत दी गई है। किसानों को अपने उत्पाद बाजार तक लाने के लिए ई-पास की जरूरत नहीं होगी। लॉकडाउन से संबंधित विस्तृत गाइडलाइन देर रात या 26 मई की सुबह तक जारी होने की उम्मीद है।
ई-पास व्यवस्था रहेगी जारी
इसके अतिरिक्त ई-पास की अनिवार्यता जारी रहेगी। लेकिन, सरकारी कर्मियों, मीडियाकर्मियों तथा बड़ी कंपनियों अथवा फैक्ट्रियों में काम करनेवालों का ड्यूटी पास मान्य होगा। इन्हें ई-पास की अनिवार्यता से छूट दी गयी है।