LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

“मानवता” के लिए रोटरी ने बढ़ाया हाथ, दिये 50 फूड पैकेट

कोडरमा। झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर राज्य में “मानवता” प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत असहाय, गरीब, जरूरतमंद एवं कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर सक्रिय भूमिका निभाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा लगातार जिले के कई सामाजिक संगठनों से जरुरतमंदों की मदद करने की अपील की जा रही है। उनके अपील पर जिले की कई सामाजिक संस्थाओं ने हाथ बढ़ाया है। गौरतलब है कि पूर्व में भी जीवन छाया संस्था की ओर से मानवता का हाथ बढ़ाया जा चुका है।

रोटरी क्लब ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को सौंपा फूड पैकेट

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी के अपील पर रोटरी क्लब ने हाथ बढाया है। सोमवार कोे रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा की सचिव टीनू कुमारी तथा रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा के परियोजना निदेशक दीपक छाबड़ा ने कोडरमा व्यवहार न्यायलय स्थित वॉर रूम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी को 50 फूड पैकेट सौंपा। जिसे कोरोना महामारी से प्रभावित जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किया जाएगा। इस फूड पैकेट में चावल, आटा, सत्तू, दाल, तेल, नमक, चना, सोयाबीन, सहित अन्य कई चीजे शामिल हैं। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव लूसी सोसेन तिग्गा, व्यवहार न्यायलय के न्यायाधीश प्रभारी राजीव कुमार सिंह वॉर रूम की पारा लीगल वोलेनटियर श्रीमती शुभा वर्मा, न्यायलय कर्मी रणजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons