निमियाघाट थाना पुलिस ने 14 गोवंश लोड वाहन को पकड़ा, मवेशियों को भेजा गोशाला
गिरिडीह। प्रतिबंधित मांस और गोवंश की तस्करी को लेकर गंभीर गिरिडीह पुलिस ने सोमवार को 14 गोवंश लदे वाहन को जप्त कर लिया। एसपी को मिले गुप्ता सूचना के आधार पर सोमवार की अहले सुबह एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में निमियाघाट थाना प्रभारी राणा बहादुर सिंह नेशनल हाईवे के सीतानाला के समीप 14 गोवंश से लोड पिकअप वैन को जब्त किया। हालांकि इस दौरान वाहन चालक और तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने जब्त गोवंश को मधुबन गोशाला भेजने के साथ ही वाहन के नंबर के आधार पर कार्रवाई में जूट गई है। पुलिस की माने तो पिकअप वैन से गोवंश को भर कर बंगाल के कसाई खाना भेजा जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही निमियाघाट थाना पुलिस ने गोवंश जब्त कर गोशाला भेज दिया।
Please follow and like us: