LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

टेस्टिंग में कमी के कारण गिरिडीह में कोरोना संक्रमण के मामलांे में कमी, गुरुवार को आएं 10 नए मामले

गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण का दर गिरिडीह में भी तेजी से बढ़ रहा है। जबकि संक्रमण से ठीक होने वाले दर में बेहद कमी है। क्योंकि बुधवार की देर रात पांच संक्रमितो का दुसरा रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद होम आईसोलेशन से छोड़ा गया। गुरुवार को ही जिले में संक्रमण के 10 नए मामले सामने आएं। नए मामले सामने आने के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 135 हो गई है। गुरुवार को आएं नए मामलों में धनवार से दो, पचंबा बिशनपुर से 1, सीआरपीएफ के दो जवान, जमुआ के झरझरो से 1, बिरनी के हरिहरपुर से 1, शहर के कोलडीहा से 1, शास्त्री नगर से 1 सेनादोनी से 1 नए मामले सामने आएं। स्वास्थ विभाग के सूत्रों की मानें तो जिले में टेस्टिंग की रफ्तार बेहद कम है। जिस वजह से संक्रमण के मामलों में भी कमी आई है। हर रोज महज आठ सौ सैंपलों को जांच के लिए भेजा जा रहा है। वैसे राहत की बात है दुसरे जिलों की तरह गिरिडीह संक्रमण से मौत का आंकड़ा भी शून्य है। इधर गुरुवार को आएं नए मामलों के बाद संक्रमितों को घर पर ही रहकर इलाज कराने का सुझाव दिया गया। तो उनके संपर्क में आएं लोगों को टेस्टिंग कराने का सुझाव दिया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons