LatestNewsझारखण्ड

शिविर में हो रहा दावा और आपत्ति का निवारण

कोडरमा। कोडरमा जिला भू अर्जन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद के निर्देश पर गांवों में शिविर लगाकर जमीन के दावा और आपत्ति का निवारण किया जा रहा है। इसमें वैसे लोगों की समस्या देखी जा रही है जिनकी जमीन फोरलेन निर्माण में जा रही है। गौरतलब है कि एनएच पर फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें जिनकी जमीन जा रही है वे अपने कागजात जमा कर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। इन दावों पर अगर किसी को आपत्ति होगी तो वह आपत्ति पत्र जमा कर सकते हैं। जिसके बाद मुआवजे का भुगतान किया जा सकेगा।

इन तिथियों में होगा कैंप का आयोजन

इस संबंध में भू अर्जन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद ने बताया कि 15 अक्टूबर तक सामुदायिक भवन बरवाडीह, गुमो में कैंप लगाकर लोगों के दावा और आपत्ति जमा लिया जाएगा। बुधवार के शिविर में गुमो मौजा से जुड़े मामले देखे गए हैं। बताया कि 19 और 20 अक्टूबर को इसी स्थान पर कैंप का आयोजन कर बरवाडीह मौजा से जुड़े मामलों का निपटारा किया जाएगा। जबकि 21 अक्टूबर को इसी स्थान पर कैंप के माध्यम से नवादा मौजा और राजपुरा मौजा से जुड़े जमीनी मामलों के दावे और आपत्ति पत्र लिए जाएंगे। बताया कि 22 अक्टूबर को श्रम कल्याण संगठन करमा परिसर में शिविर का आयोजन कर करमा मौजा से जुड़े मामलों का निपटारा होगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons