LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

रेल मंत्री ने कर दिया रेलवे सुविधा की बरसात, 17 अगस्त से होगा गिरिडीह-रांची इंटरसिटी का परिचालन, चैंबर के पदाधिकारियों ने जताया आभार

गिरिडीहः
केन्द्रीय मंत्री के नेत्तृव रेल मंत्री से मिलकर लौटे गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों मंगलवार को प्रेसवार्ता किया। प्रेसवार्ता में इस दौरान चैंबर के वरीय सदस्य डा. अमरजीत सिंह सलूजा, फेडरेशन चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, मुकेश जालान और चार्टेड एकाउंटेड विकास खेतान भी मौजूद थे। चैंबर के पदाधिकारियों ने कहा कि लंबे प्रतीक्षा के बाद चैंबर को सफलता मिली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के चैयरमेन अनिल कुमार लोहाठी और रेल मंत्री के ओएसडी वेदप्रकाश के साथ मुलाकात काफी सकरात्मक रहा। क्योंकि केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के प्रयास से गिरिडीह से रांची के लिए प्रस्तावित इंटरसिटी एक्सप्रेस को स्वीकृति मिली है। और अब 17 अगस्त को मधुपूर-वाया न्यू गिरिडीह स्टेशन से रांची-गिरिडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरु होगा। इतना ही नही इसी 17 अगस्त को पीएम मोदी देश के 70 रेलवे स्टेशन के साथ न्यू गिरिडीह स्टेशन को भी अमृत योजना के तहत होने वाले सौदर्यींकरण का शिलान्यास ऑनलाईन करेगें। और इसकी तिथि 17 अगस्त तय कर लिया गया है। चैंबर के पदाधिकारियों ने रेल मंत्री और बोर्ड के चैयरमेन से हुए मुलाकात को लेकर कहा कि अब आने वाले दिनों में रेलवे की जो सुविधा गिरिडीह को मिलने जा रही है। उसका श्रेय केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ रेल मंत्री को मिलना है। क्योंकि चैंबर ऑफ कॉमर्स अपने और सिर्फ प्रयास करता रहा। प्रेसवार्ता के दौरान चैंबर के पदाधिकारियों ने कहा कि दो दिनों के दिल्ली प्रवास के क्रम में रेल मंत्री और चैयरमेन ने व्यस्त शेड्यूल में गिरिडीह के परेशानियांे को समझा। और भरोषा दिलाया कि 18 अगस्त से देवघर के जसीडीह वाया पटना-कोलकता के लिए पहला वंदे भाारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरु हो जाएगा। पटना और कोलकाता अब गिरिडीह के लोग जसीडीह से ट्रैन पकड़ कर ढाई घंटे में पहुंच सकेगें। चैंबर के पदाधिकारियों ने कहा कि बोर्ड के चैयरमेन अनिल लोहाठी के निर्देश पर रेलवे के ईडी कोचिंग के साथ भी करीब डेढ़ घंटे तक हुए बैठक में न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन से कोडरमा वाया पटना-हावड़ा के लिए नई ट्रेन शुरु कराने पर भी सहमति बना। संभवत अक्टूबर से इसका परिचालन शुरु होने की उम्मीद है। क्योंकि ईडी कोचिंग ने खुद इसका भरोषा जताया है। जबकि गिरिडीह से मधुपूर-देवघर होते हुए नई दिल्ली के लिए एक नई ट्रैन का उम्मीद जगी है। चैंबर के पदाधिकारियों ने रेल मंत्री और बोर्ड के चैयरमेन द्वारा गिरिडीह में रेल सुविधा को लेकर हुए सकरात्मक वार्ता के प्रति आभार भी जताया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons