LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

मुस्कान को इंसाफ दिलाने के लिए मानवाधिकार व स्वर्ण मोर्चा करेगा आंदोलन

  • एक सप्ताह मेगजिनिया में मिली थी मुस्कान की लाश
  • 15 दिनों के पुलिस प्रशासन से की गई कार्रवाई की मांग

गिरिडीह। एक सप्ताह पूर्व गिरिडीह के पांडेयडीह में मैगजीन तालाब के पास छात्रा मुस्कान के शव मिलने के बाद से अब तक की गयी पुलिसिया कार्रवाई से मृतका के परिजन व ग्रामवासी संतुष्ट नही हैं। शनिवार को मृतका के गांव जमुआ के सिमराटांड़ में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो व अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा के पदाधिकारी पहुंचे। मानवाधिकार के प्रदेश सचिव सूरज पांडेय, सवर्ण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव सिंह, प्रदेश सचिव देवनंदन कुमार आदि ने यहां पीड़ित परिजनों से भेंट करने के बाद ग्रामीणों के साथ बैठक की। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि मुस्कान की निर्मम हत्या हुई है मगर हत्या की दिशा में अनुसंधान कर दोषी को सजा दिलवाने की दिशा में पुलिस काम नही कर रही है।

एसपी से मिलेंगे प्रतिनिधि मंडल

बैठक में निर्णय हुआ कि 15 दिन के भीतर पुलिस द्वारा उचित और दंडनीय कार्रवाई नही किये जाने पर राष्ट्रीय मानवाधिकार और स्वर्ण मोर्चा के बैनर तले ग्रामीण जोरदार आंदोलन करेंगे। मोर्चा के प्रदेश सचिव देवनंदन कुमार ने बताया कि 15 दिनों के भीतर संतोषजनक कार्रवाई की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा। बैठक में मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सुनील राय, सचिव पवन कुमार, प्रयाग पांडेय, त्रिभुवन पांडेय, विनय पांडेय, निवास पांडेय, मुखिया भगीरथ रविदास, रंजीत राय, विकास कुमार सहित कई ग्रामीण शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons