जमामो माता के दरबार में पहुंची कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी
- क्षेत्र की सुख समृद्धि व शांति के लिए की प्राथना
- स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से हुई अवगत
गिरिडीह। जिले के चर्चित व प्रसिद्ध जमामो माता मंदिर में पूजा अर्चना के लिए कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी शनिवार की सुबह आठ बजे पहुंची। दो घंटे तक पूजा अर्चना के बाद उन्होंने माता से क्षेत्र की सुख समृद्धि व शांति के लिए प्राथना की। शनिवार के दिन जमामो माता मंदिर में भक्तों की भी काफी भीड़ होती है।
पूजा समाप्त होने के बाद सांसद ने कुंजलपुर, घंघरी कुरा, पेपिलो, बाघमारा आदि कई गांव के ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से रूबरू हुईं। ग्रामीणों ने पेपिलो से खुर्दगादी व बाघमारा से देवरी प्रखंड सिमाना तक पक्की सड़क के अलावा सकरी नदी में पुल निर्माण की मांग की गई। ग्रामीणों ने कहा कि सकरी नदी में पुल बनाने से मुख्यालय जाने की दूरी भी कम हो जायेगी। सांसद अन्नपूर्णा देवी ने ग्रामीणों की मांग को शीघ्र ही पूरा करवाने का आश्वासन दिया। मौके पर संसद प्रतिनिधि मनोज यादव,रविन्द्र पंडित,सुनील साव,सौदागर पंडित सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।