किसान विरोधी कानून के खिलाफ कांको में नुक्कड़ सभा का हुआ आयोजन
किसानों के समर्थन में आये वामपंथी पर्टियां
कोडरमा। किसान विरोधी तीन कृषि काला कानून और खेती का निजीकरण के खिलाफ देश भर में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में वामपंथी पार्टियों व प्रगतिशील संगठनों के द्वारा कांको में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। सीपीआई राज्य परिषद व जिप सदस्य महादेव राम की अध्यक्षता मे हुई सभा को सीपीएम राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान, किसान सभा के असीम सरकार, सिविल सोसाइटी के संयोजक उदय द्विवेदी, चरणजीत सिंह, निर्माण मजदूर यूनियन के प्रेम प्रकाश आदि ने सम्बोधित किया। नेताओं ने कहा कि किसान विरोधी काला कानून के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के आह्वान पर पिछले दिनों भारत बंद को समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिला। आज देश के लाखों किसान पिछले 20 दिनों से दिल्ली के बाहरी सीमा पर आंदोलनरत है, इन किसानों को केंद्र सरकार दिल्ली पहुंचने पर जगह जगह रोक लगा दिया है।
सरकार का यह जनविरोधी कदम तानाशाही का प्रतिक
कहा कि सरकार का यह जनविरोधी कदम तानाशाही का प्रतिक है। केन्द्र और प्रदेशों की भाजपा सरकारों द्वारा किसानों के खिलाफ युद्द सा छेड़ देने की भर्त्सना की है। ऐसा कभी नहीं देखा गया कि कोई सरकार अपने ही देश के किसानों अन्नदाताओं के विरुद्ध दुश्मनो जैसा बर्ताब करे। आंसू गैस, लाठीचार्ज, पानी बौछार, सडकों पर गहरी खाईयां खोदना ऐसे ही काम है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार अब किसानों के उपज के साथ-साथ उनके जमीन को भी कॉरपोरेट और बड़े पूंजीपतियों के हवाले कराना चाहती है। किसानों के फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी साजिश के तहत छीनना चाहती है, जो गलत है। इसीलिए किसान मांग कर रहे हैं की तीनों काला कृषि कानून और बिजली कानून 2020 अविलंब वापस लिया जाए. किसानों के फसलों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की अनुशंसा के अनुरूप न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाए। विपक्षी नेताओं ने किसानों के समर्थन मे चल रहे आंदोलन के साथ पूरी मुस्तैदी कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प दोहराया.
सभा में थे उपस्थित
सभा मंे सकिंदर कुमार, मोती राणा, बोधि राणा, दर्शन पंडित, सुभाष रजक, बहादुर रजक, विश्वनाथ दास, रंजीत भारती, किशोर चैधरी, बसमतिया देवी उर्मिला देवी सनोज कुमार धनपद यादव धनपाद यादव, दशरथ पासवान, कैलाश रजक, बैजू रजक, महेंद्र भारती, रोहन दास, प्रदीप गिरी, किसुन दास, संतोष दास, सीता देवी, शांति देवी, रीना देवी, अर्जुन पंडित सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।