LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में पुल और मोबाइल टावर उड़ाने में शामिल नक्सलियों के विष्फोटक सप्लाॅयर गिरफ्तार

बेटा करता था विष्फोटक सप्लाॅय, तो बाप नक्सलियों के दस्ते के साथ देता था घटना को अंजाम

गिरिडीहः
गिरिडीह के डुमरी में विष्फोटक से पुल और दो मोबाइल टावर उड़ाने के लिए नक्सलियों को विष्फोटक आपूर्ति करने के तीन आपूर्तिकर्ता को दबोचने में पुलिस ने सफलता हासिल किया। इसमें एक आपूर्तिकर्ता पीरटांड के कटी मांझी उर्फ कटी मुर्मु का बेटा रुपलाल मांझी है तो दो और आपूर्तिकर्ताओं में दुसरा बिहार के जमुई जिले चकाई थाना क्षेत्र के मीरबिगहा निवासी मुस्तफा व तीसरा आपूर्तिकर्ता मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डाड़ीडीह का श्मसेर आलम है। दो दिनों के सर्च आॅपरेशन के दौरान पुलिस ने तीनों आपूर्तिकर्ताओं को दबोचा। इधर गुरुवार की शाम प्रेसवार्ता कर डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार, डीएसपी संजय राणा और साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी व डुमरी थाना प्रभारी राजू मुंडा ने बताया कि माओवादी संगठन के छह दिवसीय प्रतिरोध दिवस के दौरान जितने पुल और मोबाइल टावर उड़ाने की घटना हुई है। उसमें इन तीनों आपूर्तिकर्ता के द्वारा सप्लाॅय किए गए विष्फोटकों का इस्तेमाल हुआ। लिहाजा, आपूर्तिकर्ताओं के पास से कोई अतिरिक्त विष्फोटक पद्धार्थ बरामद नहीं हुआ। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि आपूर्ति करने के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़ा रुपलाल मांझी के माओवादी पिता कटी मांझी ने नक्सलियों के दस्ते के साथ पिछले 21 जनवरी से मधुबन के जयनगर और खुखरा में दो अलग-अलग कंपनियों का मोबाइल टावर उड़ाया था। तो तीन दिन पहले ही डुमरी के लुंरगी-वाया-कोवाड जंगल के समीप पुल को आपूर्ति किए गए विष्फोट से ही उड़ाया गया था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली कटी मांझी को दबोचा। तो उसने अपने बेटे समेत तीनों आपूर्तिकर्ताओं के नाम उगले।


एक सवाल के जवाब में एसडीपीओ ने बताया कि गुरुवार की सुबह सरिया के चिचाकी रेलवे स्टेशन के समीप उड़ाए गए रेल पटरी में इन तीनों के द्वारा आपूर्ति किए गए विष्फोट का इस्तेमाल हुआ था या नहीं। इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। एसडीपीओ की मानें तो रुपलाल मांझी को चकाई निवासी मो. मुस्तफा विष्फोटक पद्धार्थो की आपूर्ति किया करता था। इसके बाद मुस्तफा से मिले विष्फोटक को रुपलाल डाड़ीडीह के श्मसेर आलम के घर पर रखता था। रुपलाल के माध्यम से माओवादी कटी मांझी को शहर के अलग-अलग हिस्सों में श्मसेर आलम विष्फोटक दिया करता था। प्रेसवार्ता के दौरान अधिकारियों ने यह भी बताया कि रुपलाल ही आपूर्तिकर्ता का सारा सूत्रधार है। चकाई से गिरफ्तार मुस्तफा चकाई में जूता-चप्पल के साथ पटाखे बेचनें का भी कारोबार करता है। लिहाजा, मुस्तफा ने रुपलाल को विष्फोटक पद्धार्थ करने का काम शुरु किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons