कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने सरिया थानेदार को किया सस्पेंड
- एसडीपीओ ने सरिया थाना के खिलाफ दी गई रिर्पोट के बाद की कार्यवाही
गिरिडीह। कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्या को सस्पेंड कर दिया है। इसकी पुष्टि डीएसपी संजय राणा ने करते हुए बताया की एसडीपीओ नौशाद आलम ने अपने स्तर से समीक्षा बैठक की थी जिसमें एसडीपीओ ने पाया की गंभीर मामलों के निष्पादन में सरिया थाना प्रभारी संतोष मौर्या द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। सड़क लूट, डकैती समेत अन्य घटनाओं के निष्पादन में लापवारही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। हालांकि एसपी के इस कारवाई के बाद सरिया थाना में फिलहाल किसी नए थानेदार की पोस्टिंग नही की गई है। डीएसपी श्री राणा ने जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही नए थानेदार की पोस्टिंग की जायेगी।
Please follow and like us: