LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में सड़क हादसे में देवरी थाना के रेडियो आॅपरेटी की हुई मौत

गिरिडीहः
पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान गिरिडीह में अब तक दो पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है। दुसरी मौत शुक्रवार को जिले के देवरी थाना क्षेत्र में 31 वर्षीय सुमन कुमार राय का हुआ। मृतक सुमन राय इसी देवरी थाना में रेडियो आॅपरेटर के पद पर कार्यरत था। और देवरी के ढेंगाडीह गांव का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार मृतक रेडियो आॅपरेटर देवरी थाना के गाड़ी से सरकारी काम निपटाने गिरिडीह ही आ रहा था। देवरी थाना के वाहन में रेडियो आॅपरेटर के अलावे थाना का दो और कर्मी बैठे हुए थे। जानकारी के अनुसार देवरी थाना के गाड़ी से तीनों गिरिडीह आ रहे थे, इसी दौरान जब तीनों देवरी के चतरो-गांवा रोड स्थित नावाडीह गांव पहुंचे, तो विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज गाड़ी इसी नावाडीह गांव में देवरी थाना के वाहन को क्राॅस कर चकमा देकर पहले निकलने का प्रयास किया। जिसे देवरी थाना का गाड़ी नावाडीह गांव के समीप पलट गया। इसे मौके पर ही रेडियो आॅपरेटर की सुमन राय की मौत हो गई।

घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तो काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी वहां जुटे, और थाना के जीप में सवार दो लोगों को इलाज के लिए भेजा। जबकि मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना से गिरिडीह पुलिस भी मर्माहत हुई, वहीं दोपहर बाद पुलिस लाईन में मृतक को अंतिम सलामी दिया गया। बताते चले कि कुछ दिनों पहले ही चुनाव की ड्यूटी के लिए जा रहे एक पुलिस कर्मी संतोष सिंह की मौत बीमारी से हो गई थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons