बिशनीटीकर के बूथ में हंगामा मामले में ग्रामीणों ने किया पूर्व विधायक राजकुमार का पुतला दहन
गिरिडीहः
गुरुवार को गिरिडीह के गांवा के बिशनीटीकर बूथ में मतदान के दौरान पूर्व विधायक राजकुमार यादव के गुर्गो द्वारा किए गए उपद्रव का विरोध देर शाम को ग्रामीणों ने किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक राजकुमार यादव का पुतला दहन किया। और पूर्व विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। ग्रामीणों की भीड़ पूर्व विधायक का पुतला लिए पूरे गांवा का भ्रमण किया। और बिशनीटीकर में पूर्व विधायक का पुतला जलाया। विरोध कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि उनकी भाभी आरती देवी ने पूर्व विधायक के इशारे पर बिशनीटीकर के बूथ में दुसरे मुखिया प्रत्याशी के समर्थक दयानंद यादव के साथ मारपीट किया। और बैलेट पेपर को फाड़ा।
इसके बाद भी आरोपियों के खिलाफ गांवा थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। ग्रामीणों ने इस दौरान प्रशासन से पूर्व विधायक समेत उनकी भाभी और समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बिशनीटीकर के बूथ में पुर्नमतदान कराने का मांग किया।