बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए गए गिरिडीह बिरनी सीओ समेत तीन पदाधिकारियों के साथ हुआ धक्का-मुक्की
गिरिडीहः
बालू माफियाओं ने कार्रवाई करने गए प्रशासनि और पुलिस पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार की सुबह धक्का-मुक्की कर दिया। घटना गिरिडीह के बिरनी थाना इलाके के चान्हो गांव में उस वक्त हुआ। जब एसडीएम के साथ बिरनी सीओ श्रेयांश जैन और बिरनी थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस जवानों के साथ गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। चान्हो के एक स्थान पर बालू तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध बालू का स्टॉक डंप किया हुआ था। और इसी डंप स्टॉक से बालू का अवैध उठाव कर ट्रैक्टर में लोड कर लिए जा रहे थे। इसी दौरान एसडीएम के साथ सीओ और थाना प्रभारी ने बालू लोड ट्रैक्टरों को रोक कर पूछताछ करने लगे। इसी क्रम में कुछ बालू माफिया अपने ट्रैक्टर से नीचे उतरते ही सीओ श्रेयांश जैन के साथ धक्का-मुक्की कर दिया। जब एसडीएम और थाना प्रभारी राजीव कुमार बीच-बचाव करने और समझाने आएं। तो बालू माफियाओं ने इन पदाधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की किया। इसके बाद थाना प्रभारी ने कड़ा रुख अख्तियार करना शुरु किया। तो कुछ बालू माफिया वहां से अपना बालू लोड ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस जवानों ने बालू लोड तीन ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले गए। इधर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि जिन लोगो ंने धक्का-मुक्की किया है। उनका पहचान कर लिया गया है। और अब उनके खिलाफ केस दर्ज कर उकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अभी सब फरार है। लेकिन जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। बताते चले कि कुछ दिनों पहले भी बिरनी के एक गांव मंे इसी तरह कार्रवाई के लिए गए सीओ के वाहन पर बालू माफियाओं ने पत्थराव कर दिया था।