गिरिडीह व कोडरमा फतह के बाद एनडीए ने निकाला विजय जुलूस
- एनडीएम के नेता व कार्यकर्ता हुए शामिल, किया शहर का भ्रमण
- जमकर की आतिशबाजी, खुब उड़ा गुलाल, बांटी मिठाईयां
गिरिडीह। लोकसभा चुनाव के दौरान गिरिडीह लोकसभा और कोडरमा लोकसभा से एनडीए के चंद्रप्रकाश चौधरी और अन्नपूर्णा देवी की हुई जीत से एनडीए गठबंधन के नेताओ में काफी हर्ष है। बुधवार को एनडीए गठबंधन की ओर से गिरिडीह शहर में विजय जुलूस निकाला गया। जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, आजसू नेता गुड्डू यादव, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, विनय सिंह, चुन्नुकांत, संदीप डंगायच, कंपू यादव, प्रोफेसर विनीता प्रियंका शर्मा सहित काफी संख्या में एनडीए गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए और शहर भ्रमण करने के साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
बुधवार की शाम को झंडा मैदान से बाजे गाजे के साथ विजय जुलूस निकाला गया। इस दौरान काफी संख्या में एनडीए के नेता व कार्यकर्ता नाचते गाते हुए शहर का भ्रमण किया और शहर के टावर चौक, बड़ा चौक सहित अन्य स्थानों पर जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान पार्टी नेताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर जीत का इजहार किया।