LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

स्वीप कार्यक्रम के तहत बगोदर, बिरनी व देवरी सहित अन्य प्रखंडों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

  • मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए किया गया प्रेरित

गिरिडीह। लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के द्वारा कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को बगोदर, बिरनी व देवरी सहित अन्य प्रखंडों के विभिन्न क्लस्टरों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस दौरान 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ हीयह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। मौके पर शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे।


मौके पर संबधित प्रखंड के अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी के अलावे कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons