प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा को लेकर बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक
- 15 जनवरी तक चलने वाले महा वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने पर दिया गया जोर
गिरिडीह। गावां प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी बीडीओ संतोष प्रजापति उपस्थित थे। बैठक में निर्माणाधीन चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई। वहीं मनेरगा योजना में अधिक से अधिक मजदूरों को लाभ दिलाने पर जोर दिया गया। प्रभारी बीडीओ संतोष प्रजापति ने कहा कि सभी पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में चल रहे निर्माणधीन आवास को पूर्ण करवाएं और इसकी जानकारी विभाग को दें।
बैठक में 15 जनवरी तक चलने वाले महा वैक्सीनेशन अभियान में शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कराने पर बल दिया गया। बीडीओ ने कहा कि इस अभियान में सभी लोग टीका अवश्य रूप से ले लें और अपने स्वजनों को भी दिलवा दें।
बैठक में एमओ प्रदीप राम, बीपीओ दीपक कुमार, बीपीआरओ संजय कुमार, पप्पू कुमार, नीतीश कुमार, सुनील मंडल, राकेश कुमार, प्रभु हाजरा, कविता देवी व विजय कुमार समेत कई उपस्थित थे।