कोडरमा पुलिस ने आठ अंतरराज्यीय गिरोह के चेन स्नेचर को किया गिरफ्तार

  • करीब डेढ़ लाख रूपये के सोने के चेन किया गया बरामद

कोडरमा। कोडरमा रेलवे पुलिस ने रविवार को अंतरराज्यीय गिरोह के चेन स्नेचरों को गिरफ्तार किया है और उसके पास से करीब डेढ़ लाख रूपये को सोने का चैन बरामद किया गया है। रेलवे स्टेशन में गाड़ी संख्या 13553 वाराणसी आसनसोल पैसेंजर में एक व्यक्ति के द्वारा एक महिला यात्री का सोने का चौन चोरी कर लिया गया। जिसे कोडरमा रेलवे पुलिस थाना प्रभारी जवाहर लाल व टीम के द्वारा पकड़ लिया गया। जिसके निशानदेही पर रेलवे पुलिस कोडरमा, गोमो, धनबाद व जीआरपी कोडरमा के संयुक्त टीम के द्वारा धनबाद स्टेशन के बगल स्थित गरीब रेस्ट हाउस में छापामारी की गई। जहां पर चोर के द्वारा टूथ पेस्ट में महिला यात्री का चुराए गए सोने के चेन के साथ व एक दिन पहले पुरुष यात्री का चुराया हुआ सोने का भी चेन बरामद कर लिया गया।

इस गैंग में शामिल सभी आठ अभियुक्त को पकड़ लिया गया। पकडे गए अभियुक्तों में 40 वर्षिय बबलू शेख, रफीकुल शाह, सामिन लश्कर, विश्वजीत हलदर, मुस्तफा सरदार, नवाब अली मुला, फरमान फकीर व रोमजन शेख सभी 24 परगना पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। शनिवार को पकड़े गए अभियुक्तों की तलाशी के दौरान पीड़ित महिला पूनम कुमारी के गले से चोरी सोने का चैन के साथ-साथ एक अन्य यात्री से चोरी सोने का चैन भी बरामद किया गया। पकड़े गए सभी अभियुक्तों को अग्रिम कार्यवाही के लिए कोडरमा पर लाया गया। जहां अभियुक्तों के विरुद्ध जीआरपी कोडरमा में कांड सं-29/22 दिनांक-29.05.22 धारा 379,401 व 34 भदवी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons
বাংলা English हिन्दी